Vastu and Money |
* वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा (north) धन (money) की दिशा है इसके स्वामी कुबेर हैं, यह दिशा धन के साथ-साथ उस घर की स्त्रियों का भी प्रतिनिधित्व करती है, कदाचित् इसलिये धन money की देवी नारी, लक्ष्मी हैं कोई पुरूष देव नहीं है।
* धन money के आगमन के लिये आवश्यक हैं कि किसी भी घर मेें उत्तर (north) दिशा की ओर पर्याप्त स्थान खाली हो, उस ओर कमरों की खिड़कियां हो साथ ही उत्तर दिशा की दिवारें दक्षिण (south) दिशा की दीवारों से नीची हों, इससे घर में धन का आवागमन होता है और उस घर की स्त्रियां भी स्वस्थ व चरित्रवान होती हैं।
लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
* घर के पानी की निकासी उत्तर से होकर ईशान (NE) दिशा की ओर जाये तो यह धन के आवागमन के लिये अत्यंत शुभ स्थिती होती है।
* उत्तराभिमुखी (north faced) घर में धन money का आवागमन बहुत तीव्र गति से होता है।
* किसी घर के उत्तर दिशा में ऊंचा मकान हो या पड़ोसी ने मकान अपने मकान से ऊंचा बना लिया हो तो ऐसे घर में धन का आवागमन धीरे-धीरे अवरूद्ध हो जाता है। इसके उपाय के लिये किसी वास्तुविद् से मकान के नक्शे के साथ सम्पर्क करना चाहिये।
* यदि ईशान दिशा आगे बढ़ी हुई है तो यह धन के आवागमन आदि के लिये अत्यंत अच्छी स्थिती है।
* ईशान दिशा के समीप जल, तालाब, कुंआ, नहर आदि हो तो यह धन money सम्पत्ति दायक है।
* यदि किसी घर के ईशान कोण में रसोई घर है तो यह स्थिती निश्चित ही आर्थिक हानि करेगी।
* यदि दक्षिणी मुखी भूखण्ड में दक्षिण की ओर अत्यधिक खाली जगह हो तो यह स्थिती धन money की हानि करायेगी।
लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
* यदि ईशान दिशा अन्य सभी दिशाओं से निम्न है तो अत्यन्त हितकारी है। यह सभी प्रकार की सुख संपदा देती है। यदि इसके विपरित ईशान को अन्य सभी दिशाओं से ऊंचा कर दिया जाये तो सुख संपदा के धीरे-धीरे समाप्त होने की पूरी संभावना है।
* धन रखने की सेफ या तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखें परन्तु उसकी अलमारियां हमेशा उत्तर की ओर खुलनी चाहिये।
* यदि घर में आपकी कोई टंकी लीक कर रही है अर्थात उससे पानी टपकता रहता है तो इसे फोरन ठीक करा दे, ये भी आर्थिक नुकसान दे सकती हैं।
* युद्धिष्ठर के एक प्रश्न के उत्तर में श्री कृष्ण ने दरिद्रता रोकने के उपाय बताये हैं-वे बताते हैं कि जिस घर में गाय के घी का दीपक जलाया जाता है व उसके घी का ही भोग प्रसाद चढ़ाया जाता है उस घर में दरिद्रता नहीं रहती, घर में आये मेहमान को सबसे पहले पानी देने से भी अशुभ ग्रहों के प्रभाव नष्ट हो जाते हैं।
* पुराणों में शहद को बहुत महत्व दिया गया है, यदि शहद को घर में रखा जाये तो उससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है। उसी प्रकार चंदन का तिलक लगाने व घर में चन्दन रखने से भी व्यक्ति के पापों का नाश होता है, तथा उसकी सुगन्ध नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देती है।
* घर में कबाड़ या रददी ज्यादा समय तक इकटठा न करके रखे, इसे जल्दी-जल्दी घर से बाहर करते रहे, वास्तु में कबाड़ व रददी समान आर्थिक विपन्नता का बहुत बड़ा कारण माना जाता है।
* सायं को दिन छिपते ही घर के पूजा घर व तुलसी जी के पेड़ के नीचे दीया अवश्य जलाना चाहिये, यदि घर के पूजा घर में थोड़ी देर पूजा की जा सके तो ओर अच्छा है।
* पक्षियों के लिये अपनी छत पर नियमित रूप से दाना-पानी का प्रबन्ध करें, व्यापार में यदि लगातार घाटा हो रहा है तो उसके निदान का यह प्रसिद्ध उपाय है।
लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
* झाडू जिससे हम घर की सफाई करते हैं उसे दिन में सफाई करने के बाद छूपा कर रख देना चाहिये, और रात्रि में उसे खुले स्थान या घर के मुख्य चौक में रख देना चाहिये।
* आफिस से, दुकान से या अपने काम से घर लौटते समय घर में कुछ ना कुछ लेकर आना चाहिये, चाहे तो उस दिन का अखबार ही क्यों ना हो।
* काम से घर लौटते समय अपनी पत्नि को कुछ रूपये दस, बीस या कम-ज्यादा नियमित रूप से चालीस दिन तक रोज दे, धन के आवागमन का यह भी एक अच्छा उपाय है।
[पाठकगण! यदि उपरोक्त विषय पर कुछ पूछना चाहें तो कमेंटस कर सकते हैं, या मुझे मेल कर सकते हैं! वास्तु के लिये प्रोफेसनल सेवायें भी उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी आप मुझे मेल करके प्राप्त कर सकते हैं। -लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com]
Nice original Article, visit my site for latest article by nagrajtips on
जवाब देंहटाएंhow-touch-screen-in-mobiles-or-in-other-gadgets
how-to-fix-most-6-common-android-problems
how-to-use-power-bank
how-to-use-software-after-ending-trial-period
आदरणीय नीरज जी! सादर नमन! आलेख पर टिप्पणी करने के लिए धन्यवाद!
हटाएंNice Article Sanjay ji
जवाब देंहटाएंकमेंट्स के लिए आभार! संजय भास्कर जी !
जवाब देंहटाएंवास्तु के अनुसार उत्तर दिशा (north) धन (money) की दिशा है इसके स्वामी कुबेर हैं, यह दिशा धन के साथ-साथ उस घर की स्त्रियों का भी प्रतिनिधित्व करती है, कदाचित् इसलिये धन की देवी नारी, लक्ष्मी हैं कोई पुरूष देव नहीं है। बढ़िया जानकारी संजय जी
जवाब देंहटाएंकमैंट्स के लिए सादर धन्यवाद! आदरणीय योगी जी!
हटाएं