ये स्वप्न का फल कब तक प्राप्त होगा?

https://jyotesh.blogspot.com/2024/07/dream-interpretation-when-why-how.html
रात क्या सोये जिन्दगी भर की नींद उड़ गयी,
ख्वाब  क्या  देखा चस्का लग गया तावीर का।
साथियों! जब भी हम सपना-ख्वाब (Dream)  देखते हैं तो उसके फलादेश या तावीर  की तीव्र इच्छा होती है, परन्तु यदि सपना (Dream) हमारी नींद उड़ाने वाला हो तो हम और ज्यादा परेशान हो जाते हैं और हम नेट पर स्वप्न का फलादेश ढ़ूंढते हैं, या फिर किसी बुजुर्ग से उस सपने का फलादेश (Dream Inter -Interpretation) जानने का प्रयास करते हैं परन्तु़ यदि बताया गया फलादेश फलित नहीं होता यानि सही नहीं बैठता तो हम निराश हो जाते हैं और सपनों (Dream) पर बिलीव करना बंद कर देते हैं। साथियों यह गलत है, हमारे पौराणिक ग्रंथ बताते हैं कि स्वप्न का फलित होना, इस बात पर निर्भर करता है कि हमने वह स्वप्न (Dream) कितने बजे देखा? साथियों! आज में आपको बताने जा रहा हूं कि कितने बजे देखे गये स्वप्न का फल कब तक प्राप्त होता है।

1-साथियों! सूर्योदय होने से पहले या फिर ब्रहममुहूर्त में देखे गये सपनों का फल (DREAM INTERPRETATION) तुरंत प्राप्त होता है यानि एक-दो दिन में प्राप्त हो जाता है।

2-इसके पश्चात सूर्याेदय होने के बाद देखे गये सपनों का फल हमें 10 दिन में प्राप्त हो जाता है।

3-साथियों! सायंकाल में यदि आपने सपना देखा है तो उसका फल 15 दिन में प्राप्त होता है।

4-रात्रि के प्रथम प्रहर यानि शाम के 6 बजे से रात्रि के 9 बजे के बीच देखे गये सपने का परिणाम एक वर्ष में बाद प्रगट होता है यानि प्राप्त होता है।

5-रात्रि के दूसरे प्रहर यानि रात के 9 बजे से लेकर रात के 12 बजे के बीच देखे गये सपनें 6 मास में परिणाम देते हैं

6-रात्रि के तीसरे प्रहर यानि रात के 12 बजे से लेकर रात के 3 बजे के बीच देखे गये सपनें 3 माह में अपना परिणाम देते हैं।

7-रात्रि के अंतिम प्रहर यानि रात के 3 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे के बीच गये सपनों का फल 1 महीने में प्राप्त होता है।

तो साथियों आपको ये आलेख कैसा लगा कमैंटस करके बताना न भूलें, अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।

प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग वास्तुविद्, एस्ट्रोलॉजर 6396661036

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!