- शास्त्रों में कहा गया है कि आलसी, नास्तिक व कपटी व्यक्ति के यहां लक्ष्मी नहीं रहती, होती हैं परन्तु चली जाती हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो गुरू के प्रति अनादर का भाव रखते हैं, गुरू के घर चोरी करते हैं या फिर गुरू की पत्नि पर बुरी दृष्टि रखते हैं ऐसे व्यक्तियों के पास लक्ष्मी नहीं रूकती वे चली जाती हैं।
- देवताओं पर बासी फूल चढ़ाने वाले व्यक्ति के पास भी लक्ष्मी नहीं रहती।
- जो व्यक्ति मलिन व दुर्गन्धयुक्त रहता है, जो काफी दिनों तक स्नान नहीं करता, या जो टूटे-फूटे या फटे आसन पर बैठता है।
- जो व्यक्ति ब्राह्मण को, गुरू को, अग्नि को, भस्म को या फिर माता-पिता को पांव से स्पर्श करता है। उसके घर से लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती है।
- जो व्यक्ति एक पांव को दूसरे पांव से रगड़ कर धोता है उससे भी लक्ष्मी मां रूठ जाती हैं।
- सायंकाल में स्त्री सहवास करने वाले व दिन में सोने वाले से भी लक्ष्मी रूठ जाती हैं ऐसा भी शास्त्रों में वर्णित हैं।
- जो व्यक्ति घर में बने हुए या फिर घर आये हुए मिष्ठान को अकेला खाता है, परिवार के साथ बांट कर नहीं खाता उसको भी लक्ष्मी छोड़ देती हैं।
- जो व्यक्ति अपने गले में पहनी हुई माला को दांतो से तोड़ देता है व शरीर पर गन्दगी रखता है उससे भी लक्ष्मी रूष्ट रहती हैं।
तो साथियों आपको ये आलेख कैसा लगा कमैंटस करके बताना न भूलें, अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!