पापांकुशा एकादशी की व्रत कथा!

https://jyotesh.blogspot.com/2024/10/papankusha-ekadashi-vrat-katha-hindi.html
अर्जुन ने इंदिरा एकादशी कथा सुनने के बाद श्रीकृष्ण से कहा! हे जगदीश आपने मुझे इंदिरा एकादशी का कथा सुनायी अब आप मुझे आश्विनी मास की एकादशी के बारे में बताये, इस एकादशी का क्या नाम है? और इस एकादशी का व्रत करने से क्या फल मिलता है? इस एकादशी की कथा भी मुझे सुनाये।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा-हे कुन्ती पुत्र! आश्विनी माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का नाम पापांकुशा एकादशी है, इस व्रत को करने से मनुष्य के सब पाप नष्ट हो जाते हैं। मनुष्य को कठोर तप करने से जो पुण्य प्राप्त होता है वो फल भगवान गरूड़ध्वज को नमस्कार करने मात्र सेे प्राप्त हो जाता है। मनुष्य ज्ञात और अज्ञात रूप से अनेक पाप करते हैं परन्तु भगवान विष्णु को नमस्कार करने मात्र से ही उसके सब पाप नष्ट हो जाते हैं। भगवान विष्णु का कीर्तन करने से मनुष्य को सब तीर्थों के पुण्य का फल अनायास ही मिल जाता है। 

ये आलेख भी पढ़िए- Diwali 2024 : दीपावली पर जलायें ये 5 दीपक और इसका प्रभाव देखें!

ये आलेख भी पढ़ें : Dhanteras 2024 : धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं !

पापांकुशा एकादशी व्रत कथा-

प्राचीन काल में क्रोधन नाम का एक बहेलिया विंध्य पर्वत पर रहता था। नाम के अनुरूप वह अपने कर्माें से भी अत्यंत क्रूर था। उसने अपना सारा जीवन पशु-पक्षियों की हत्या, लूटपाट, मद्यपान और गन्दी संगति में बैठकर पाप कर्मों में व्यतीत किया था। जब उसका अंतिम समय आया तो यमराज के दूत उसे लेने आये, उन्होंने बहेलिये से कहा-कल तुम्हारे जीवन का अंतिम दिन है, हम तुम्हें कल लेने के लिए आयेंगे। उन की बात सुनकर क्रोधन बहुत डर गया और वह भागकर महर्षि अंगिरा के आश्रम में पहुंचा। वहां पहुंचकर वह अंगिरा ऋषि के चरणों में गिर गया और उसने यमराज के दूत वाली बात महर्षि को बतायी और बोला-हे ऋषि श्रेष्ठ! मैंने पूरे जीवन पापकर्म किये हैं, अब मेरा अंतिम समय आ गया है, कृप्या कोई ऐसा उपाय बताइयें जिससे मेरे सारे पापकर्म मिट जाये और मुझे मोक्ष की प्राप्ति हो।

उसके अत्यधिक निवेदन करने पर महर्षि अंगिरा ने उसे आश्विनी शुक्ल की पापांकुशा एकादशी का व्रत करने के लिए कहा और उसे व्रत करने की विधि भी बतायी।

ये आलेख भी पढ़ें : Karva Chauth 2024 : करवा चौथ व्रत सबसे पहले किसने किया!

महर्षि अंगिरा के बताये अनुसार बहेलिये क्रोधन ने पापांकुशा एकादशी का व्रत किया। जिससे उसके सारे पाप नष्ट हो गये और इस व्रत के बल पर भगवान  विष्णु की कृपा से वह विष्णु लोक को गया। यमराज के दूत जब उसे लेने आये तो उन्होंने भी इस चमत्कार को देखा और वह बहेलिये को लिए बिना ही यमलोक वापस चले गये। बोलों भगवान विष्णु की जय। श्री हरि नमः।

अगली एकादशी की कथा भी पढ़ें-Rama Ekadashi Katha hindi : रमा एकादशी व्रत कथा

तो साथियों आपको ये कथा कैसी लगी कमैंटस करके बताना न भूले, अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।

प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलोजर   

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!