अपने घर में पूजा के समय सभी लक्ष्मी-गणेश जी के सामने दीपक जलाकर पूजा करते ही हैं, इस दीपक को साइज में बड़ा लें और उसमें इतना तेल डाले कि यह पूरी रात जलता रहे। रात में आपको इस दीपक के पास भूमि पर ही शयन करना है। सोने के लिए जमीन पर कपड़ा-गद्दा आदि बिछा सकते हैं। अब इस दीपक के अलावा हमें दीपावली की रात पांच दीपक और जलाने हैं-
Diwali 2024 : दीपावली पर जलायें ये 5 दीपक और इसका प्रभाव देखें!
1-एक दीपक हनुमान जी के सामने जलाना चाहिए-
पहला दीपक हनुमान मन्दिर में आपको हनुमान जी की तस्वीर के सामने जलाना चाहिए और हनुमान जी को मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
2-एक दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाना चाहिए-
3-एक दीपक किसी चौराहे पर जलाना चाहिए-
4-एक दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाना चाहिए-
5-एक दीपक किसी श्मशान घाट पर जलायें-
पांचवा दीपक किसी श्मशान घाट पर जलाना होता है यदि आपके लिए संभव हो तो एक दीपक श्मशान घाट पर जलाये, घर के किसी पुरूष सदस्य को यह दीपक जलाना चाहिए इस दीपक को जलाने के बाद भी पीछे मुड़कर बिल्कुल नहीं देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नौ निधियां कौन सी है || नौ निधियों के नाम || नव निधियों के स्वामी कौन हैं?
प्रिय पाठकों यदि आप ये दीपावली पर जलायें ये 5 दीपक और इसका प्रभाव देखें! तो आप इनके चमत्कार इसी वर्ष से दिखायी देने प्रारम्भ हो जायेंगे।
तो साथियों आपको ये आलेख कैसा लगा, कमैंटस करके बताना न भूले, और यदि कोई सलाह लेनी हो तो आप कमैंटस कर सकते हैं, और यदि आप नित्य नये आलेख प्राप्त करना चाहते हैं तो मुझे मेल करें। अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, एस्ट्रोलाॅजर, वास्तुविद् Whats-app 8791820546
sanjay.garg2008@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!