रामलीला |
उस साल की रामलीला की दो विशेषताऐं थी-पहली मथुरा की रामलीला मंडली, दूसरी रामलीला समिति के अध्यक्ष स्व0 दीपक योगी जी। जो एक व्यावसायिक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी थे, जितने दिनों तक रामलीला चली थी उन्होने 'भगवा' कपड़े ही पहने थे।
स्व0 योगी जी ''भारतीय कुण्डली जागरण एवं हिप्नोटिज्म'' नामक संस्था के अध्यक्ष थे। क्योकि मैं "हठयोग" का "त्राटक" साधक था, ''हिप्नोटिज्म या सम्मोहन'' त्राटक साधना की ही एक विधा है। उसी में कुछ जिज्ञासाओं के कारण मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उनसे बातचीत के आधार पर मैंने ''सम्मोहन विज्ञान'' पर एक लेख लिखा था जो एक पत्रिका में प्रकाशित व पुरस्कृत हुआ था।
उस रामलीला मण्डली का सबसे अनोखा पात्र ''रावण'' था। जो उस मण्डली का 'मालिक' भी था। साढे़ 6.5 फुट की ऊंचाई व मजबूत शरीर वाले रावण को काफी पुरस्कार भी मिल चुके थे, ऐसा उनका दावा था।
उस मण्डली का सबसे बुरा व्यसन ''भांग'' था। मंचन से पहले वे भांग की गोलियां खाते, और उसी की मस्ती में मंचन करते थे। रावण जी 'भांग' तो खाते ही थे, साथ ही 'पेटू' भी बहुत थे। लीला मंचन के समय भी, एक व्यक्ति कभी मूंगफली, कभी बर्फी, कभी मुरब्बे के पीस पालिथिन के बैग में लेकर उस के साथ-साथ चलता रहता था। रावण जी खाते रहते थे और संवाद बोलते रहते थे। दर्शक दीर्घा स्टेज से 20-25 मीटर दूर थी, अत: दर्शकों को उसके खाते रहने का पता ही नहीं चलता था। मैं चूंकि स्टेज पर ही ''व्यास जी'' के पास बैठता था, अत: मुझे सब दिखाई व सुनाई देता रहता था।
दशहरे वाले दिन शायद ''रावण जी'' ने भांग की कुछ ज्यादा ही 'डोज' ले रखी थी, क्योंकि वे बिना रूके "राम जी" से युद्ध किये जा रहे थे और थकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। "राम जी" थक कर मन्च पर बैठ जाते थेे। आयोजक बीच-बीच में मण्डली के ही 'नृतक' को मंच पर नाचने के लिए बुला लेते थे। क्योंकि 'सामयिक फिल्मी गानों' पर नृत्य, थके और नींद में झूलते दर्शकों को बांधे रखता था और वे ताली बजाने, झूमने, नाचने को मजबूर हो जाते थे।
रात के 2 बज चुके थे, सभी ऊंघने लगे थे। शहरी भीड़ जा चुकी थी। देहाती भीड़ रावण आदि के पुतलों की तरफ बार-बार बढ़ रही थी, जिसे संभालना पुलिस व आयोजकों के लिए मुश्किल हो रहा था। क्योंकि देहात के दर्शकों में यहां एक परम्परा है, कि वे रावण आदि के पुतलों के दहन के बाद, बचे हुए बांस व खरपचिचयों को अपने घर ले जाते हैं, और उन्हें सम्भाल कर अपने घरों में रखते हैं, उनका मानना है कि इससें बुरी शक्तियाँ घर से दूर रहती हैं।
रावण
मंच पर घूम रहा था, और जोर-जोर से हंस रहा था, एक बारगी तो मुझे लगा कि
कही ''वास्तविक रावण'' की "आत्मा" तो इसमे प्रवेश नहीं कर गयी है। राम जी पसीनों में लथपथ व थके-टूटे से स्टेज पर एक तरफ बैठे थे।
तभी स्टेज पर एक 'बुजुर्ग' आये जो रामलीला समिति के ''संरक्षक'' भी थे, उन्होंने रावण से कहा! महाराज! अब जल्दी मरो, समय काफी हो गया है। रावण ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, और मंच पर तलवार घुमाता हुआ अकेला ही घूूमता रहा।
'बुजुर्गवार' ने अपने शब्द कुछ जोर से, रावण को डांटते हुए से, दोहराये!
रावण फौरन 'तैश में आ गया, बोला-मैं नहीं मरूंगा! पहले तुझे मारूंगा! और अपनी तलवार लेकर तेजी से उनकी तरफ बढ़ा।
वे बेचारे डर कर स्टेज से नीचे भाग गये। व्यास जी और मैं फ़ौरन खड़े हो गये। मैंने व्यास जी से कहा-क्या 'रावण जी' पगला गये हैं? जो इस तरह से बर्ताव कर रहें हैं? क्या इनका सारा ''पैमेण्ट'' हो गया हैं?
'व्यास जी' कुछ नहीं बोले!
''योगी जी'' को बुलाया गया, तब भी रावण नहीं माना! फिर चार-पांच हटठे-कटटे व्यक्तियों को बुलाकर रावण को काबू किया गया, जो उसे मंच से नीचे ले गये। । तब जाकर रावण आदि के पुतलों का दहन किया गया।
पाठकजनों! क्या आपने भी कोई ऐसी रामलीला देखी है, अवश्य शेयर करें!
अंन्त में एक ''मुक्तक'' के साथ अपना 'ब्लॉग' समाप्त करता हूं-
प्रेम सहज है दशरथ सा विश्वासी,
किन्तु दुनिया है मन्थरादासी,
परन्तु ऐश्वर्य की इस अयोध्या में,
मेरा मन है 'भरत' सा सन्यासी।
प्रेम सहज है दशरथ सा विश्वासी,
किन्तु दुनिया है मन्थरादासी,
परन्तु ऐश्वर्य की इस अयोध्या में,
मेरा मन है 'भरत' सा सन्यासी।
-लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com (All rights reserved.)
एक बार तो हमारे यहाँ भी ऐसा ही हो गया , अंगद रावण संवाद का चित्रण होना था और जिसको अंगद बनना था
जवाब देंहटाएंवह बीमार हो गया था , अब क्या किया जाए तभी याद आया कि पिछले साल नथुआ को यह संवाद याद कराया था और उसने चित्रण भी किया था जैसे तैसे उसको राजी कर लिया। ।पर इस बार रावण दूसरा था जैसे ही रावण ने
गरज कर पूछा तू कोण है और यहाँ किसलिए आया है ? नथुआ अपने पूरे संवाद भूल गया और डर गया और बोला
जो अंगद यहाँ आने वाला था उसको दस्त लग गए हैं और मुझे यहाँ उसकी जगह आना [[पड़ा है अगर आपको
अच्छा नहीं लगा तो मैं लौटकर चला जाता हु। .............
अब सुनने वालो का है हँसते हँसते बुरा हाल हो गया ,……………………………
चाणक्य जी, सादर नमन! आपने बहुत मजाकिया वाकया सुनाया है, उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ, ब्लॉग पर आने व् कमेंट्स करने के लिए सादर धन्यवाद!
हटाएंसुंदर प्रस्तुति , धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आदरणीय अवस्थी जी, सादर नमन! ब्लॉग पर आने व् कमेंट्स करने के लिए सादर धन्यवाद व् आभार!
हटाएंमैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ रावण का. वो पूरी रामायण में हंसता रहता है हमे हर परिस्थिति में खुश रहना सिखाता है.
जवाब देंहटाएंहमारे हर बार एक ताऊ जी है वो ही रावण का रोल करते है तो इस बार उनकी आँखों का ओप्रेशन करवाया हुआ था. तो सभी ने निर्णय लिया की रावण का रोल किसी ओर से करवाएंगे लेकिन ताऊ जी ने जिद्द करके रावण का रोल किया.
जब वो स्टेज पर आये तो एक चीज जो उन्होंने एक्स्ट्रा में पहन रखी थी वो थी आँखों पर मोटी काली ऐनक.
उनके हंसने और डायलोग डिलीवरी पर हंसी सहसा ही फुट पडती थी. कमाल का अभिनय किया.
आदरणीय रोहतास जी! सादर नमन! ब्लॉग पर आने व् अपना सुन्दर संस्मरण हमसे साझा करने के लिए हार्दिक आभार!
हटाएं