बुद्धिमान या जीनियस व्यक्तियों की 11 आदतें!

https://jyotesh.blogspot.com/2021/01/Habits-of-Intelligent-Genius-People.html
बुद्धिमान या जीनियस व्यक्तियों की 11 आदतें!
मित्रों!! इस आलेख में हम आपको बुद्धिमान, इंटेलिजेंट या कहिए जीनियस लोगों की आदतें, विशेषताएं बता रहें हैं, प्रसिद्ध वैज्ञानिकों, लेखकों और विद्वानों आदि पर किये गये रिसर्च से मनौवैज्ञानिकों ने उनमें कुछ आदतें या विशेषताऐं खोजी हैं जो किसी व्यक्ति को सामान्य से असामान्य यानि जीनियस-इंटेलिजेन्ट बनाती हैं-

जीनियस-इंटेलिजेट की 11 विशेषताएं-आदतें-
(11 Habits of Intelligent & Genius People)


1-रात को काम करने की आदत-(Night Owl)
यदि आप को रात में काम करने की आदत है, तो आप एक जीनियस हो सकते हैं, जीनियस को काम करने व सोचने के लिए रात की खामोशी पसंद होती है, रात का शांत वातावरण उन्हे  नये-नये विचार खोजने में मदद करता है।
 
2-गन्दी हैंडराइटिंग- (Dirty handwriting)
यदि आपकी हैंडराइटिंग गन्दी है  तो बधाई आप भी एक GENIUS हो सकते हो, गन्दी राइटिंग का कारण है कि जीनियस (GENIUS) के दिमाग में विचार बहुत तेजी से आते हैं, परन्तु उनका हाथ उतनी तेजी से उनके विचारों को लिख नहीं पाता, अतः माइंड व हाथों का संतुलन बनाने के लिए वे जल्दी-जल्दी लिखते हैं जिससे उनकी राईटिंग खराब आती है।

3-सुस्त रहना-(Laziness)
क्या आप सुस्त रहते हैं तो आप भी एक बुद्धिमान (Intelligent) हो सकते हो, नये रिसर्च से ज्ञात हुआ कि, जीनियस ज्यादा सोचते हैं, इस लिए उनका दिमाग उनकी शारीरिक ऊर्जा को जल्दी समाप्त कर देता है, शारीरिक ऊर्जा के समाप्त होने के कारण वे अपने कार्य बहुत सुस्ती से करते हैं ।

4-सीखने के इच्छुक-(Learning attitude)
यदि आपका बच्चा आपसे बहुत ज्यादा प्रश्न करता है, तो आपको झुंझलाने की जरूरत नहीं है, कोग्रेच्युलेट आप एक जीनियस (GENIUS) बच्चे के पिता हैं, आपको अपने बच्चे पर झुंझलाने की बजाय, उसके प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए, चाहे फिर उसके लिए आप टयुटर रखें, या फिर उसको पढ़ाने के लिए खुद पढ़े़े, नये रिसर्च से पता चला है कि एक जिनियस (GENIUS) में हर चीज के बारे क्यों? कैसे? की जिज्ञासा बहुत ज्यादा होती है।

5-अकेला रहने वाला इन्सान-(like be alone)
नये शोधों से पता चला है कि जीनियस (GENIUS) समाज से दूर रहना पसन्द करते हैं, वो बहुत कम सोशल होते हैं, उन्हे रिजर्व रहना पसन्द होता है। उनके फ्रेंड्स भी बहुत कम होते है, फ्रेंड्स से पार्टी करना, चेटिंग करना, उन्हे पसन्द नहीं होता, उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके मस्तिष्क में नये विचारों या थोट्स में व्यवधान उत्पन्न होता है, और इन कामों से टाइम बचाकर वे अपने नये रिसर्च पर समय दे सकते हैं।

6-खुद से बात करने वाला- (Talk to Yourself)
यदि आपको भी खुद से बात करने की आदत है और लोग आपको पागल बताते हों, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, मनौवैज्ञानिकों का मानना है कि बुद्धिमान (Intelligent) लोगों में खुद से बात करने की आदत होती है, क्योंकि ये लोग अपनी लाइफ व प्रोजेक्ट के बारे में विचार बनाते हैं और उन्हें किसी दूसरों को पहले बताने की बजाय खुद से डिस्कस करते हैं, इसलिए ये अपने आप से बात करते हुए प्रतीत होते हैं।

7-भूलक्कड या भूलने की बीमारी- (Forgetting about things)
क्या आप लाॅक लगाना भूल जाते हैं या फिर लाॅक लगाकर चाबी ताले में ही भूल जाते है, आदि-आदि यदि आपमें भूलने की बीमारी है, तो बधाई हो, आप एक जीनियस (GENIUS) हैं, फाॅरगेटिंग नाम के निबन्ध में बताया गया है कि कैसे एक असाधारण बुद्धि (Intelligent) वाले लोगों को छोटी-छोटी बातें याद नहीं रहती, क्योंकि अगर आप हर चीज पर ध्यान देते हैं तो फिर आप किसी एक चीज पर फोकस कर ही नहीं सकते, महान विज्ञानी आइंसटीन तो एक बार गाड़ी में बैठकर अपने घर का ही पता भूल गये थे। 

8-डायरी लिखना-(Diary Writing)
जीनियस (GENIUS) में डेली डायरी लिखने की आदत होती है, वे अपने लाइफ की प्रत्येक घटना को, अपनी आदत को, या फिर अपने किसी प्रोजेक्ट के बारे में डायरी में लिखते हैं, डायरी लिखने से वो अपनी लाइफ व अपने किसी प्रोजेक्ट को अच्छे से ऑब्जर्व  कर पाते हैं, अच्छे से समझ पाते हैं। डायरी कैसे लिखें  इसके बारे में मैंने एक लेखा लिखा है, आप इसी लिन्क पर क्लिक करके उस पर पहुंच सकते हैं।

9-सोने से पहले सोचना-(Thinking before sleeping) 
बुद्धिमान (Intelligent) लोगों में सोने से पहले कुछ न कुछ सोचने की आदत होती है, कितने बजे उठना है, कल क्या करना है, किससे मिलना है, या फिर अपने किसी प्रोजेक्ट या रिसर्च के बारे में सोचना कि उस पर कैसे काम करना है। सोते समय सोचने से उनका अवचेतन मन सोने के बाद उनके प्रोजेक्ट या रिसर्च पर नये-नये विचार लेकर आता है। और यही नये विचार उन्हे बुद्धिमान (Intelligent)  की श्रेणी में लाकर खड़ा करते हैं।

10-किसी न किसी चीज का नशा-(Addiction some things)
जीनियस (GENIUS) लोगों पर हुए अध्ययन में पाया गया है कि उन्हे कुछ न कुछ चीज का अडिक्शन होता है, जैसे वीडियो गेम खेलने की आदत, दांतों से नाखून चबाने की आदत या फिर सिगरेट या सिगार पीने की आदत आदि। वैसे आप जीनियस (GENIUS) बनने के लिए किसी चीज के एडिक्ट मत बन जाइये। क्योंकि बिना एडिक्शन के व्यक्ति भी बुद्धिमान (GENIUS) हुए हैं 

11-भावुक होते हैं-(Be Emotional)
बुद्धिमानों (Intelligent) पर हुए अध्ययन से पता चला है कि वे काफी भावुक भी होते हैं, किसी का दुख-दर्द उनसे देखा नहीं जाता, किसी की भी सहायता करने को वे हमेशा तैयार रहते हैं।

तोसाथियों!! ये हैं जीनियस (GENIUS)  या  बुद्धिमान (Intelligent) लोगों के लक्षण, इनमें से आपमें कितने हैं?? कमैंटस करके जरूर बतायें, परन्तु इन लक्षणों को अपने अन्दर जबरदस्ती पैदा करने या लाने का प्रयास बिल्कुल न करें, क्योंकि ये नैचुरली होते हैं, और इन सभी लक्षणों का आपके अन्दर न होना भी, ये नहीं बताता कि आप जीनियस (GENIUS) नहीं हैं क्योंकि अपवाद हर चीज का मौजूद है।
तो आपको ये आलेख कैसा लगा, कमैंटस करके जरूर बतायें,  और आलेख को शेयर करना बिल्कुल न भूलें और यदि आपने अभी तक मेरे ब्लाॅग को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अपनी ई-मेल बराबर वाले बाॅक्स में डाल कर, मेरे ब्लाॅग को फ्री में सब्क्राइब कर सकते हैं अगले आलेख तक मुझे आज्ञा दीजिए, नमस्कार! जयहिन्द।        लेखक-संजय कुमार गर्ग 


2 टिप्‍पणियां :

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!