वास्तु के अनुसार कैसी हो बैडरूम की सजावट?

वास्तु और बैडरूम की सजावट
वास्तु और बैडरूम की सजावट
1-शयन कक्ष की दीवारों का रंग हल्का हरा (Light Green),हल्का नीला (Light Blue), या हल्का रंग(Light colour), होना चाहिये। लाल व काला रंग(Red and Black), शयन कक्ष में वर्जित है। ये बैचेनी व मानसिक तनाव बढ़ाते हैं।

2-अलमारी और शोकेश (Almira and Show Cases) दक्षिणी(S) और पश्चिमी(W) दीवारों पर रखा जाना चाहिये।


3-ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table) शयन कक्ष के उत्तर(N) या पूर्व(E) में रखी जानी चाहिये।

4-दरवाजा (Door) पूर्व-उत्तर(NE) या पश्चिमी(W) दिशा में रखा जा सकता है।

5-यदि शयनकक्ष (Bad Room) में टायलेट, स्नानघर (Attached Toilet-Bathroom) बनाना हो तो पश्चिम या उत्तर (W or N) दिशा में बनाना चाहिये।

यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसा हो पूर्वमुखी घर! Vastu for East facing House

6-शयनकक्ष (Bad Room) में पूजा का स्थान नहीं होना चाहिये।

7-शयन कक्ष में देवी-देवताओं के चित्र नहीं लगाने चाहिये, यदि लगाना ही चाहे तो प्रेमस्वरूप राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसा हो पूर्वमुखी घर! Vastu for East facing House

8-बैडरूम में डरावनी तस्वीरें (Horror Picture) भी नहीं लगानी चाहिये।

9-बैडरूम में बच्चोें की, फूल-पौधों की व मन को लुभाने वाली तस्वीर लगानी चाहिये।

10-बैडरूम में पढ़ने-लिखने की जगह पूर्व (E) या शयनकक्ष के पश्चिम (W) की ओर होनी चाहिये, पढ़ाई के समय हमारा मुख पूर्व (E) की ओर होना चाहिये।


11-शयनकक्ष का दक्षिणी-पश्चिमी (SW) व पश्चिमी (W) कोना खाली नहीं छोड़ना चाहिये, उसमें कुछ न कुछ अवश्य रखना चाहिये।

12-यदि कोई तिजोरी या सेफ बैडरूम में हो तो उसे दक्षिणी (S) की दीवार से लगा कर रखना चाहिये और उसका मुख उत्तर (N) की ओर खुलना चाहिये।

13-हीटर और एयरकंडीशनर को दक्षिणी-पूर्वी (SE) कोने में स्थित होना चाहिये।


14-आवश्यकता के अनुसार शयनकक्ष के माप-
10'x10'    17'x17'
11'X11'    10'X16'
16'x20'    16'X17'
20'x20'    16'x16'
21'x21'

वास्तु के ये आलेख भी पढें- 

पाठकगण! यदि उपरोक्त विषय पर कुछ पूछना चाहें तो कमेंटस कर सकते हैं, या मुझे मेल कर सकते हैं!                            लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008@gmail.com
(सभी चित्र गूगल-इमेज से साभार!)

2 टिप्‍पणियां :

  1. आप की राय बहुत अछी है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कमेंट्स के लिए धन्यवाद! अजय शर्मा जी! कृपया संवाद बनाये रखिये!

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!