चाहे कोई धनवान हो या गरीब हो उसके पास अपने कीमती समान को रखने के लिए एक अलमारी अवश्य होती है, इसी अलमारी को हम अपने गहने, पैसे, कपड़े, कीमती कागजात आदि रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान समझते हैं। अनेक व्यक्ति अपनी नासमझी में इस कीमती सामान को रखने की अलमारी या तिजोरी या फिर सेफ को किसी सेफ स्थान पर रखने के चक्कर में ऐसे स्थान पर रख देते हैं, जिसके कारण यह गलत दिशा में रखी जाती है और फिर यह अलमारी हमारे भाग्योदय में बड़ा विध्न उत्पन्न कर देती है।
यदि हम इस अलमारी/तिजोरी को वास्तु के अनुसार सही दिशा व दशा में रखेंगे तो हम निश्चित ही अपने बचाये हुये धन-जेवर को न केवल सुरक्षित रख पायेंगे, बल्कि आने वाले समय में धन प्राप्ति के नये स्रोत/साधन भी बना पायेंगे। आइये अब देखते हैं कि वास्तु के अनुसार तिजोरी/सेफ/अलमारी रखने के संबंध में ध्यान रखने योग्य बातें क्या हैं-
वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने की महत्वपूर्ण टिप्स-
1-धन रखने की अलमारी या तिजोरी को उत्तर (North) या पूर्व दिशा (East) में न रखें। बल्कि इसे दक्षिण, (S) दक्षिण-पश्चिम (SW) और पश्चिम दिशा (W) में रखना चाहिए। इस प्रकार रखी गयी आपकी तिजोरी-अलमारी में कभी धन की कमी नहीं रहेगी।
2-तिजोरी को उपरोक्त दिशाओं में इस प्रकार रखें कि उसका दरवाजा/मुंह उत्तर दिशा (North) की ओर खुले।
3-तिजोरी को कभी भी दीवार से सटा कर नहीं रखना चाहिए, कम से कम एक दो इंच की दूरी बना कर रखना चाहिए।
4-अलमारी या तिजोरी का मुंह दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए। इससे तिजोरी में धन नहीं रुक पाता और फालतू के खर्चे होते रहते हैं।
5-अलमारी या तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा (S) की ओर नहीं खुलना चाहिए। इसमें आपका धन अचानक से ही खर्च होने लगता है आपको पता भी नहीं चल पाता, यदि इस दिशा में अलमारी या तिजोरी रखी है, तो इसे फोरन बदल लेना चाहिए, इस दिशा की अलमारी के अंदर रुपये पैसे रखने से बचना चाहिए।
6-अलमारी/तिजोरी/सेफ को जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखें। इसके नीचे लगाने के लिए लकड़ी के पाटे या स्टैंड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ईंट या लोहे की धातु का प्रयोग इसको ऊंचा उठाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। तिजोरी को हिलने से बचाने के लिए भी ईंट-पत्थर के स्थान पर लकड़ी का सहारा लगाना चाहिए।
7-आपके मन में प्रश्न भी उठ रहा होगा कि तिजोरी का रंग कैसा होना चाहिए, तो वास्तु के अनुसार तिजोरी का रंग पीला यानि येलो होना चाहिए।
8-तिजोरी में कोई भी कीमती सामान/चीजें रखने से पहले, तिजोरी के अंदरूनी हिस्से पर लाल रंग कर देना चाहिए।
9-तिजोरी को कभी भी पूरी तरह खाली न छोड़ें. इसमें कम से कम एक रुपया तो अवश्य रखना ही चाहिए।
10-तिजोरी में मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए।
11-तिजोरी के अन्दर एक छोटा सा दर्पण जरूर लगाएं, जिसमें से आपके रखे हुए रूपये-पैसे दिखायें दें।
12-लोहे या अन्य धातु के ऊपर या फिर ईंटों के ऊपर तिजोरी को कभी भी नहीं टिकाना चाहिए। धातु के ऊपर भी तिजोरी रखना अशुभ माना जाता है।
13-अपनी अलमारी या तिजोरी के नीचे प्रत्येक दिन सफाई जरूर करें। तिजोरी के ऊपर लगे जालों को भी समय-समय पर छुड़ाते रहे, ध्यान रखें लक्ष्मी जी साफ स्थान पर ही रहना पसंद करती हैं।
14-धन व कीमती सामान रखने के लिए अलमारी/तिजोरी/सेफ को स्टोर या किचिन मे नही रखना चाहिए।
पाठकों को इस संबंध में कोई और जिज्ञासा हो तो वास्तु के मेरे और आलेख पढ़े, मुझे कमैंटस करें या फिर मुझे मेल कर सकते हैं।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलाॅजर 8791820546 Whats-app
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!