कभी-कभी हमें अपने शरीर में, अपनी लाइफ में अजीब-अजीब से परिवर्तन दिखाई देते हैं, जैसे अचानक सारे काम बिगड़ने लगना, शरीर में ना पता लगने वाली कोई बिमारी होना, जिसे डाक्टर भी ठीक ना कर पा रहा हो, घर के आसपास अजीब-अजीब सी चीजें दिखाई देना, या फिर सपने में डरना आदि आदि। साथियों! यदि आपकी ये समस्याऐं चाह कर भी दूर ना हो रही हों तो हो सकता हैं आप पर किसी ने काले जादू या मूठ प्रयोग या किसी तांत्रिक प्रयोग से शापित कराया हो।
साथियों! उपरोक्त बताये गये लक्षण मेरे मनगढंत नहीं हैं बल्कि उन तांत्रिकों के आधार पर बता रहा हूं, जो इन साधनाओं के, इन तंत्र प्रयोगों के जानकार हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये प्रयोग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पश्चिम के देशों में भी ब्लैक मैजिक, वूडु आदि नामों से जाने जाते हैं व किये जाते हैं, अंतर केवल इतना हैं कि अलग-अलग देशों के अनुसार इनके नाम-तरीके बदल जाते हैं। इन प्रयोगों को कुछ लोग स्वयं करते हैं या फिर तांत्रिकों से पैसे देकर करवाते हैं। इन प्रयोगों को करवाने वाले आपके दुश्मन जो आपकी तरक्की सेे जलते हों, या फिर आपके कोई नजदीकी रिश्तेदार भी हो सकते हैं। आज में आपको ऐसे लक्षण बता रहा हूं जिन्हें देखकर कर आप अपने ऊपर या फिर किसी अन्य के ऊपर किये गये तांत्रिक प्रयोगों का पता लगा सकते हैं।
ये लक्षण बताते हैं आप पर जादू-टोना किया गया है!
1-यदि आपके कपड़े या अंडर गारमेन्टस अचानक गायब होने शुरू हो गये हों-
यदि आपके कपड़े विशेष रूप से अंडरगारमेन्टस अचानक से गायब हो रहे हों या फिर आपके कपड़े का कोई हिस्सा कटा हुआ हो, तो हो सकता है कि ये आपके किसी दुश्मन ने तांत्रिक प्रयोग के लिए आपके घर से चुराये हों, क्योंकि आपके कपड़ों से ही आप पर सबसे शक्तिशाली तांत्रिक प्रयोग किया जा सकता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
2-घर के आसपास कुछ अजीब सी चीजें मिलना-
यदि आपके घर के बाहर आटा, सिंदूर, बुझे हुये दीपक, मिर्च आदि मिले तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, हो सकता है कोई आप पर या आपके परिवार पर काला जादू का प्रयोग कर रहा है।
3-शरीर में अचानक से दर्द होना और फिर बन्द हो जाना-
काले जादू या वूडु के द्वारा किसी व्यक्ति को शारीरिक रूप से व मानसिक रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। जिस पर यह प्रयोग होता है उसे अचानक से तेज दर्द हो जाता है और अचानक ठीक हो जाता है। डाक्टर भी इस दर्द के कारण का पता नहीं लगा पाते। यदि आप को या आपके किसी परिचित को इस तरह से अचानक दर्द होता है और स्वयं ठीक होता रहता हों, तो हो सकता है यह काले जादू का प्रयोग हो।
4-आपके पालतू डाॅग या कैट का बदला हुआ व्यवहार-
यदि आपके पालतू डाॅग या कैट का व्यवहार आपको देख कर अचानक बदल जाये और वह अजीब सा व्यवहार करने लगे तो हो सकता है आप पर काले जादू का प्रयोग किया गया हो। क्योंकि जानवरों में बुरी शक्तियों को देखने की क्षमता होती है, यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो तो सावधान हो जाइये।
5-ताबीज या धागों का अपने आप अचानक टूट जाना-
यदि किसी पर काले जादू का प्रयोग होता है तो उसको सुरक्षा देने वाले ताबीज या धागे अचानक से टूट सकते हैं, यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो फिर आपको संभल जाना चाहिए।
6-घर में अजीब-अजीब सी चीजें नजर आना-
यदि आपको घर क अंदर कुछ अजीब सी लिखावट दिखाई दे, बालों का गुच्छा जो आपके घर के सदस्य का ना हो आदि ऐसी अजीब चीजें दिखाई देने लगे तो आपको इन चीजों को रखने वाले का पता करने का प्रयास करना चाहिए और सावधान हो जाना चाहिए।
7-यदि आपको हमेशा अपने साथ किसी के होने का अहसास हो-
यदि आपको अपने साथ हमेशा किसी के होने का अहसास हो, यदि आपको एकान्त में लगता हो कि कोई मेरे साथ चल रहा है तो भी आपको समझ जाना चाहिए कि आप पर कुछ बुरा कराया गया है।
8-फोटो का गायब होना-
यदि आपके घर में रखी गयी आपकी या घर के किसी सदस्य की फोटो अचानक ना मिले तो हो सकता है उन्हें आपके किसी बुरा चाहने वाले ने गायब की हों और उन फोटो पर तांत्रिक प्रयोग करने के लिए किसी तांत्रिक को दे दी हो।
9-रात में डरावने सपने दिखाई देना-
यदि आपको रात में अचानक डरावने सपनें दिखाई देने प्रारम्भ हो जाये और वे लगातार दिखाई देते रहे तो भी आपको संभल जाना चाहिए, ये आप पर कोई तांत्रिक प्रयोग हो सकता है।
10-स्वयं के व्यवहार को ही नहीं समझ पाना-
आप अपने बिहेव में कोई परिवर्तन महसूस करते हैं जैसे अचानक गुस्सा हो जाना, अचानक बहुत ज्यादा खुश होना, या फिर अचानक रोने लगना आदि आदि। तो हो सकता है आप पर कोई तांत्रिक प्रयोग कराया गया हों और वो तांत्रिक आपको मानसिक रूप से नियंत्रित कर रहा हो।
साथियों! ये लक्षण बताते हैं आप पर जादू-टोना किया गया है या कोई तांत्रिक प्रयोग किया गया है। अब इन तांत्रिक प्रयोगों से कैसे बचें इस पर भी मैं जल्दी ही एक अन्य आलेख लेकर आउंगा, जब तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए, नमस्कार, जय हिन्द!
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, एस्ट्रोलाॅजर, वास्तुविद् 8791820546 Whatsapp
Image from Pixabay
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!