विदुर नीति |
नीतिज्ञ विदुर के अनुसार निम्न कार्य हमें भयमुक्त व भययुक्त दोनों कर सकते हैं-"आदर के साथ अग्निहोत्र, आदरपूर्वक मौन का पालन, आदर पूर्वक स्वाध्याय और आदर के साथ यज्ञ का अनुष्ठान-ये चार कर्म भय को दूर करने वाले हैं, किंतु यदि ये ठीक प्रकार से सम्पादित न हों तो ये ही भय को प्रदान करने वाले बन जाते हैं।" ।।45/3।।
लक्ष्मी किस व्यक्ति पर कृपा करती हैं विदुर कहते हैं कि-"शुभ कर्मो से लक्ष्मी की उत्पत्ति होेती है, प्रगल्भता से वह बढ़ती है, चतुरता से जड़ जमा लेती है और संयम से सुरक्षित रहती है।" ।।50/3।।
महात्मा विदुर ने धर्म के आठ मार्ग बतायें हैं-"यज्ञ, अध्ययन, दान, तप, सत्य, क्षमा, दया और अलोभ (लालच रहित)-ये धर्म के आठ प्रकार के मार्ग बताये गये हैं।" ।।57/3।।
विदुर ऐसी सभा (मिटिंग) को सभा नहीं मानते थे-"जिस सभा में बड़े-बुढ़े न हो वह सभा, सभा नहीं, जो धर्म की बात न कहे, वे बुढ़े नहीं, जिसमें सत्य नहीं, वह धर्म नहीं और जो कपट से पूर्ण हो, वह सत्य नहीं।" ।।58/3।।
महात्मा विदुर ने निम्न दस साधन स्वर्ग के बताये हैं-"सत्य, विनय का भाव, शास्त्र ज्ञान, विद्या, कुलीनता, शील, बल, धन, शूरता और चमत्कारपूर्ण? बात कहना-ये दस स्वर्ग के साधन हैं।" ।।59/3।।
दिन, माह, वर्ष व उम्र भर कैसे सुखी रहे, विदुर जी कहते हैं कि-"दिन भर में वह कार्य कर लें, जिससे रात में सुख से सो सके और आठ महीनों में वह कार्य कर लें, जिससे वर्षा के चार महीने सुख से व्यतीत हो सकें, पहली अवस्था में वह कार्य करें, जिससे वृद्धावस्था में सुख-पूर्वक रह सके और जीवन भर वह कार्य करें, जिससे मरने के बाद भी सुख से रह सके।" ।।68/3।।
विदुर कहते हैं कि निम्न कार्यो की प्रशंसा कब होती है-"सज्जन पुरूष पच जाने पर अन्न की, निश्कलंक जवानी बीत जाने पर स्त्री की, संग्राम जीत लेने पर शूर की और तत्वज्ञान प्राप्त हो जाने पर तपस्वी की प्रशंसा करते हैं।" ।।69/3।।
(चित्र गूगल-इमेज से साभार!)-
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!