इंसान पूरे दिन भाग-दौड़ में लगा रहता है, फिर रात को अपने घर पहुंचता है इस आशा के साथ कि मैं खा पीकर अब आराम करूंगा, परन्तु जब बिना किसी कारण के वह रात का करवट बदलता रहता है और ठीक से सो नहीं पाता। जबकि उसमें दिमाग में कोई ऐसी चिन्ता भी नहीं होती। वैसे ये कारण मानसिक या शारीरिक भी हो सकते हैं परन्तु यदि आप समझते हैं कि मेरी पर्याप्त नींद न आने का कोई मानसिक या शारीरिक कारण नहीं है तो फिर आपको अपने सोने के वास्तु पर विचार करना चाहिए। आज मैं आपको कुछ ऐसे वास्तु के कारण बता रहा हूं जिनके फाॅलो न करने के कारण आपको नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है आइये देखते हैं
नींद ना आने के वास्तु के अनुसार कारण-
1. बीम ने नीचे बिस्तर-
यदि आपके बैडरूम में बीम है और आप बीम के नीचे सोते हैं तो यह आपकी नींद में अवश्य खलल डलेगा, यह आपको बिना वजह की मानसिक परेशानियां भी दे सकता है। यदि आपकी नींद ड्रीमी है यानि आप सपने ज्यादा देखते हैं तो यह भी नींद की एक अच्छी अवस्था नहीं कहीं जाती। गहरी नींद वह है जिसमें सोने के बाद सुबह ही आंखे खुले। कोई सपना ना दिखाई दे। अतः यदि आप बीम के नीचे सो रहे हैं तो आप वहां से अपना बिस्तर बदल लें।
2. दक्षिण दिशा की ओर पैर रहना-
यदि सोते समय आपके पैर दक्षिण दिशा की ओर होते हैं तो भी आपको ठीक प्रकार से नींद नहीं आयेगी, आपको डरावने सपने भी दिखाई दे सकते हैं। ध्यान रखे कि दक्षिण दिशा भूत-प्रेतों व पितरों की दिशा हैं, इस दिशा में केवल मृत व्यक्ति को ही लिटाया जाता है। अतः भूलकर भी दक्षिण दिशा में पैर करके न सोयें।
3. दरवाजे के सामने पैर करके सोना-
यदि आप कमरे या बैडरूम के दरवाजे के सामने पैर करके सोते हैं तो भी आपको ठीक प्रकार से नींद नहीं आयेगी। सोने की यह स्थिति तनाव की स्थिति तो उत्पन्न करती ही है, साथ ही आपकी नींद को भी प्रभावित करती है। यह स्थिति घर से किसी व्यक्ति को निकालने जैसी है।
4. ड्रेसिंग टेबिल के सामने लेटना-
यदि आप ड्रेसिंग टेबिल के ठीक सामने लेटते हैं और उसमें आप को अपना चेहरा या शरीर का कोई अंग दिखाई देता रहता है, यह स्थिति आपकी शक्ति का क्षय करती है और आपको मानसिक क्षति पहुंचा सकती है। इस प्रकार लेटने से भी आपको ठीक से नींद नहीं आ पायेगी। ड्रेसिंग टेबल पर रात को सोते समय कपड़ा ढक दें इससे आपकी यह समस्या दूर हो जायेगी और आप ठीक से सो पायेंगे।
5. बैड या पलंग के नीचे जूत-चप्पल रखे हों-
यदि आपको बैड के नीचे जूते-चप्पल रखने की आदत है तो यह भी आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है, साथ ही घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाती है, यदि आपकी ये चप्पलें केवल घर में ही उपयोग होती हैं तो कोई समस्या नहीं होगी यदि आप इन्हें पलंग के पैरों वाली साइड में निकाल कर रखें। बाहर जाने के लिए प्रयोग होने वाले जूत-चप्पल घर के बाहर ही रखने चाहिए। ध्यान रहे कि घर में उपयोग होने वाली चप्पलें आदि भी बैड के नीचे नहीं होनी चाहिए।
6. बैड के सिरहाने पानी रखना-
बहुत से व्यक्तियों की आदत होती है वे अपने बैड के सिरहाने टेबिल आदि पर पानी रखकर सोते हैं यह भी उचित नहीं है, ऐसा करने से भी आपकी नींद बाधित हो सकती है और आपको बुरे सपने आ सकते हैं। वास्तु में तो ऐसा करने से व्यक्ति के मनोरोगी होने का खतरा बताया गया है। क्योंकि हमारे शरीर में काफी अधिक पानी होता है, और पानी चन्द्रमा का प्रतिनिधित्व करता है, चन्द्रमा हमारे मन का प्रतिनिधित्व करते हैं, इससे हमारे शरीर में चन्द्रमा यानि मन प्रभावित होता है जो हमारी मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालता है। यदि बैडरूम में पानी रखना आवश्यक है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में शीशे के स्टूल पर रखें।
ये भी ध्यान रखें कि बैड के नीचे पानी रखने से कोई नुकसान नहीं बल्कि लाभ ही प्राप्त होता है। आप अपने बैड के नीचे तांबे के बर्तन में पानी रखकर सोये इससे आपकी नेगेटिव एनर्जी अवशोषित होती है और आपको गहरी नींद भी आती है। परन्तु यह पानी पीने के लिए उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए बल्कि इसे प्रातः किसी गमले आदि में डाल देना चाहिए।
7. सोते समय किसी के पैर आपके सिर की तरफ होना-
जिन घरों में एक ही कमरे में सब के सोने की व्यवस्था रहती है वहां पर कभी-कभी सोने की व्यवस्था इस प्रकार बनती है कि किसी के पैर आपकी ओर सोते समय हो जाते हैं। ऐसा होना दुर्भाग्य, भाग्यहीनता को निमंत्रण देने के समान तो है ही, साथ ही आपकी नींद को भी प्रभावित करती है। अतः सोने की ऐसी स्थिति से बचें, वास्तु में इस प्रकार सोना वर्जित बताया गया है।
8. दरवाजे के ठीक सामने सोना-
यदि आप अपने बैडरूम में दरवाजे के ठीक सामने सोते हैं तो ये भी एक अच्छी स्थिति वास्तु के अनुसार नहीं कहीं जाती है। इस तरह सोने से शरीर की जीवन शक्ति का क्षय होता है और आपको गहरी नींद आने में भी बाधा उत्पन्न करता है।
9. शौचालय के गेट के समाने सोना-
बहुत से कमरों में शौचालयों की भी व्यवस्था होती है, ऐसी स्थिति में कभी भी शौचालय के गेट के सामने नहीं सोना चाहिए। क्योंकि ये आपकी नींद में तो खलल डालता ही है साथ ही दुर्भाग्य को भी लाता है। रात्रि में बाथरूम यूज करने वाले भी आपकी नींद में खलल डालते हैं।
10. लोहे का पलंग पर सोना-
बहुत से व्यक्ति आजकल घरों में लोहे का पलंग बनवाने लगे हैं, जैसे कि अस्पतालों में होते हैं, जो सोने की दृष्टि से उचित नहीं होते। लोहे के पलंगों से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जो हमारे मन-मस्तिष्क को प्रभावित करती है। जिससे हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और हमारी नींद को भी प्रभावित करता है।
पाठकों को इस संबंध में कोई और जिज्ञासा हो तो वास्तु के मेरे और आलेख पढ़े, मुझे कमैंटस करें या फिर मुझे मेल कर सकते हैं।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलाॅजर मो0 6396661036 / 8791820546 (Wh.)
sanjay.garg2008@gmail.com
यह भी पढ़ें:आग्नेय कोण मुखी मकान में होता हैं स्त्रियों का शासन! South-East facing house
यह भी पढ़ें: साउथ-ईस्ट किचिन का रंग वास्तु के अनुसार
यह भी पढ़ें : VastuTips for Marriage:शीघ्र विवाह के लिए इस दिशा में सोये
यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसा हो पूर्वमुखी घर! Vastu for East facing House
सास-बहू के झगड़े और वास्तु !
भवन में फर्नीचर संबंधी कुछ वास्तु टिप्स
वास्तु के अनुसार कैसी हो बैडरूम की सजावट?
वास्तु के अनुसार कैसा हो पूजा घर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो अध्ययन कक्ष?
वास्तु के अनुसार कैसा हो हमारा रसोईघर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो स्नानघर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो ड्रांइग रूम?वास्तु के अनुसार घर की चारदीवारी कैसी हो!
वास्तु के अनुसार कैसा हो बेसमेन्ट?
वास्तु के ये आलेख भी पढें-
यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसा हो उत्तरमुखी भवन ! Vastu shastra for North facingयह भी पढ़ें:आग्नेय कोण मुखी मकान में होता हैं स्त्रियों का शासन! South-East facing house
यह भी पढ़ें: साउथ-ईस्ट किचिन का रंग वास्तु के अनुसार
यह भी पढ़ें : VastuTips for Marriage:शीघ्र विवाह के लिए इस दिशा में सोये
यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसा हो पूर्वमुखी घर! Vastu for East facing House
सास-बहू के झगड़े और वास्तु !
भवन में फर्नीचर संबंधी कुछ वास्तु टिप्स
वास्तु के अनुसार कैसी हो बैडरूम की सजावट?
वास्तु के अनुसार कैसा हो पूजा घर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो अध्ययन कक्ष?
वास्तु के अनुसार कैसा हो हमारा रसोईघर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो स्नानघर?
वास्तु के अनुसार कैसा हो ड्रांइग रूम?
वास्तु के अनुसार कैसा हो बेसमेन्ट?
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!