जानें! राशियों के अनुसार कैसा होगा हमारा स्वभाव!

http://jyotesh.blogspot.com/2015/01/know-behaviour-according-sign.html
राशियों और हमारा स्वभाव!
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ) इस राशि के जातक तेज मिजाज के होते हैं, ये साहसी, स्फूर्तिवान, उच्चाकांक्षी तथा अनुशासन प्रिय होते हैं, ये अपनी दिनचर्या बार-बार बदलते रहते हैं।

वृषभ-(ई उ ए ओ वा वी वू वे वो) इस राशि के जातक सहनशील होते हैं, परन्तु उत्तेजित होने पर काबू में नहीं आते। ये प्रसन्नचित्त दृढ़ निश्चयी तथा गंभीर होते हैं, संगीत, नृत्य आदि में रूचि व धन जमा करने की प्रवृत्ति होती है, ये कामुक होते हैं, परन्तु प्रेम स्थायी होता है।

मिथुन-(का की कू घ ङ छ के को ह) इस राशि के जातक मस्तिष्क के दास, दिनचर्या में बार-बार परिवर्तन करने वाले, द्विस्वभाव के, एक से अधिक व्यवसाय या नौकरी करने वाले, बौद्धिक, लिखने-पढ़ने में रूचि वाले व अपने को हर वातावरण के अनुकूल बना लेने वाले होते हैं।

कर्क-(ही हू हे हो हा डी डू डे डो) इस राशि के जातक कल्पनाशील व भावुक प्रवृत्ति, आवेशात्मक व्यवहार, परिवर्तनशील जीवन, कभी बहुत साहसी व कभी बहुत डरपोक, मेहनती, घूमने-फिरने के शौकिन, तीव्र स्मरण शक्ति व सामाजिक जीवन में सम्मानित व्यक्ति होते हैं।

सिंह-(मा मी मू मे मो टा टी टू टे) इस राशि के जातक सज्जन विशाल ह्दय वाले, आत्मविश्वासी, उग्र स्वभाव वाले, साहसी, अनुशासन प्रिय, हठी व दृढ़ तथा दूसरों की सहायता करने व अपने कार्य व दिनचर्या को बार-बार बदलने वाले होते हैं।

कन्या-(टो पा पी पू ष ण ठ पे पो) इस राशि के जातक लज्जालु व संकोची प्रवृत्ति के, बार-बार दिनचर्या में बदलाव करने वाले, चतुर, विद्वान, तीव्र स्मरण शक्ति वाले, उलझनों व समस्याओं को सुलझाने की क्षमता रखने वाले होते हैं।

तुला-(रा री रू रे रो ता ती तू ते) इस राशि के जातक उच्च बौद्धिक स्तर वाले, कल्पना शील, खुशमिजाज, विशाल ह्दय वाले, सोच समझकर निर्णय लेने वाले, रचनात्मक आलोचना करने वाले, न्याय प्रिय, झूठी शान से दूर, बलिदान की क्षमता वाले तथा लोकप्रिय होते हैं।

वृश्चिक-(तो ना नी नू ने नो या यी यू) इस राशि के जातक हठी स्वभाव के, तीखी वाणी वाले, अत्यधिक कामुक, तीव्र कल्पना शक्ति, परिश्रमी, बुद्धिमान, आवेशात्मक स्वभाव, गुप्त विद्याओं में रूचि वाले होते हैं तथा किसी के द्वारा की गयी अपनी क्षति को कभी नहीं भूलते और अवसर पाते ही बदला लेते हैं।

धनु-(ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे) इस राशि के जातक आक्रामक स्वभाव के, साहसी, परिश्रमी, स्पष्टवादी, महत्वाकांक्षी, शीघ्र निर्णय न ले पाने वाले, आस्तिक, उच्च शिक्षित व यात्रा के शौकीन होते हैं।

मकर-(भो जा जी खी खू खे खो गा गी) इस राशि के जातक दूरदर्शी, व्यवहार कुशल, शालीन, सोच समझ कर कार्य करने वाले, व्यवहारिक, सहनशील, परिश्रमी व पुराने विचारों वाले होेते हैं।

कुंभ-(गू गे गो सा सी सू से सो दा) इस राशि के जातक कुशाग्र बुद्धि वाले, दूरदर्शी, निस्वार्थी, उच्च नैतिक स्तर, गंभीर स्वभाव, कम मेल-जोल रखने वाले, परिश्रमी व एकान्त प्रिय होते हैं।

मीन-(दा दू थ झ ञ दे दो चा ची) इस राशि के जातक दार्शनिक प्रवृति वाले, बैचेन व कल्पनाशील, ईमानदार व सहिष्णु, न्यायप्रिय, सौदर्य प्रिय, वस्त्रों के शौकीन, गुप्त विद्याओं में रूचि रखने वाले व अस्थिर प्रवृत्ति के अर्थात जल्दी-जल्दी व्यवसाय व दिनचर्या बदलने वाले होते हैं।

विशेष-लग्न व लग्नेश पर जो-जो ग्रह दृष्टि डालते हैं या साथ होते हैं, उनके अनुसार भी जातक के स्वभाव में परिवर्तन होता है, जैसे मेष लग्न पर गुरू की दृष्टि जहां जातक के गुस्से व आक्रामकता को नियंत्रित रखती है, वही शनि की पाप दृष्टि उसे मूर्ख व जालसाज भी बना सकती है, ऐसे ही राहु की स्थिती जातक को साहसहीन, चरित्रहीन व शक्की बना देती है। पाठकगण! ऐसा अन्य ग्रहों के संबंध में भी मान कर चलें ।
(चित्र गूगल-इमेज से साभार!)
[पाठकगण! यदि उपरोक्त विषय पर कुछ पूछना चाहें तो कमेंटस कर सकते हैं, या मुझे मेल कर सकते हैं!]                                     लेखक-संजय कुमार गर्ग sanjay.garg2008 @mail.com

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!