फेंगशुई से घर में सुख-समृद्धि कैसे लायें!
1- फिश पाॅट-
फेंगशुई के अनुसार, घर में सौभाग्य की प्राप्ति के लिए घर के फिश पॉट में आठ गोल्डन फिश और काले रंग की मछली रखनी चाहिए। इस एक्वेरियम को ड्रॉइंग रूम में ही रखने का प्रयास करना चाहिए।
2- डैगन-
फेंगशुई में ड्रैगन को समृद्धि का कारक माना गया है। फेंगशुई के अनुसार घर की पूर्व दिशा में ड्रैगन को रखने से तरक्की के साथ धन की प्राप्ति होती है। यह भी माना जाता है कि ड्रैगन से निगेटिविटी एनर्जी समाप्त होती है।
3- कछुआ-
फेंगशुई के अनुसार घर में कछुआ रखने से सफलता और खुशहाली आती है। कछुऐ को घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, कछुआ लोहे के अलावा किसी अन्य धातु का बना होना चाहिए।
4- लाॅफिंग बुद्धा-
लॉफिंग बुद्धा को आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार, घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में लॉफिंग बुद्धा रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
5. तीन टांग वाला मेंढ़क-
फेंगशुई में तीन टांग वाला मेंढक बेहद शुभ माना गया है। कहते हैं कि घर या ऑफिस के उत्तर या मुख्य दरवाजे पर तीन टांग वाला कछुआ लगाने से धन और संपदा की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रगति के नये रास्ते खुलते हैं।
पाठकों को इस संबंध में कोई और जिज्ञासा हो तो वास्तु के मेरे और आलेख पढ़े, मुझे कमैंटस करें या फिर मुझे मेल कर सकते हैं।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलाॅजर 8791820546 Whats-app
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!