बच्चे माता-पिता की सबसे बड़ी पूंजी हैं, वे उनमें अपना भविष्य देखते हैं। इसी लिए वे अपने बच्चों के पालन-पोषण आदि में कोई भी कोताई नहीं बरतना चाहते। इसी प्रकार बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमें बच्चों के रूम में एक विशेष प्रकार की एनर्जी या कहिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना चाहिए, यह एनर्जी बच्चे के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके लिए हम वास्तु के छोटे-छोटे सरल नियमों को अपनाकर अपने बच्चों के भविष्य को बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
Vastu Tips : बच्चों के कमरे के लिए विशेष वास्तु टिप्स
1-बच्चों का कमरा घर के उत्तर, North पूर्व-उत्तर NE दिशा में बनवाना अच्छा माना जाता है।
2-बच्चों के कमरे में सफेद, पीला, नीले कलर के हल्के पेन्ट करा सकते हैं।
3-बच्चों के कमरे मे पर्दो का कलर दीवारों के कलर से गहरा होना चाहिए।
4-बच्चों के कमरे में श्री गणेश जी, मां सरस्वती जी की चित्र, पूर्व दिशा में लगाने चाहिए, बच्चों के कमरे कोई भी डरावनी, भयानक, या हिंसक पशुओं की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए, ध्यान रखें, चित्र से चरित्र बनता है, जैसे चित्र हम बार-बार देखते हैं उसी के अनुकूल हमारे चरित्र का निर्माण होने लगता है। अतः बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा अच्छे चित्रों को ही बच्चों के कमरे में लगाना चाहिए।
5-बच्चों के बचपन की तस्वीरे जो अपने पैरेन्टस के साथ हो उन्हें उनके कमरे में अवश्य लगाये इससे उनका अपने पैरेन्टस के साथ लगाव बढ़ता है तथा संबंध और मधुर होते हैं।
6-यदि बच्चे छोटे हैं तो उनके कमरे में कार्टून आदि के चित्रों से सजावट की जा सकती है, यदि बच्चे बड़े हैं तो देश-विदेश के महान वैज्ञानिकों, दार्शनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, लेखकों आदि में से एक या दो चित्रों को लगाया जा सकता है। ऐसे क्षेत्र के महान व्यक्तियों का चित्र लगाना सही होगा, जिस क्षेत्र में आप अपने बच्चों को भेजना चाहते हैं। इससे आपके बच्चे उन चित्रों से अनायास ही प्रेरणा लेते हैं।
7-बच्चों के कमरों में पूर्वजों-पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए, यदि उन्हें लगाना ही है तो अपने ड्रांइग रूम में दक्षिण दिशा South की ओर लगाये।
8-बच्चों के कमरें में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए, संभव हो तो सूर्य का प्रकाश भी उनके कमरे में आना चाहिए, ताकि दिन के समय वे अपनी पढ़ाई प्राकृतिक प्रकाश में कर सकें।
9-बच्चों की स्टडी टेबिल पूर्व-उत्तर NE दिशा की ओर होनी चाहिए, जिससे पढ़ते समय उनका फेस पूर्व East या पूर्व-उत्तर दिशा की ओर रहे तथा उनकी पीठ पश्चिम दिशा West की ओर रहे।
10-पश्चिम-दक्षिण या नैरूत दिशा SW में बच्चों की किताबें या अन्य सामान रखने की रैक रखी जानी चाहिए।
11-बच्चों का बैड अधिक ऊंचा नहीं होना चाहिए, साथ ही वो धातु का बना हुआ ना हो, उसे लकड़ी का ही बनवाना चाहिए।
12-बच्चों को बैड का सिरहाना पूर्व East की ओर होना चाहिए और उसके पैर पश्चिम West की ओर होने चाहिए।
13-यदि बच्चों के कमरे में शौचालय Toilet भी है तो बच्चों के बैड का सिर Head शौचालय की ओर नहीं होना चाहिए।
14-बच्चों के कमरें में टूटे हुए खिलौने, खाली डिब्बे या बेकार का सामान रखकर उसे स्टोर रूम नहीं बनाना चाहिए, इससे बच्चे के मन में नकारात्मक विचार आते हैं।
15-यदि बच्चे के रूम में टीवी लगाना है तो उसे उत्तर दिशा North की दीवार पर लगाना चाहिए, उनकी आयु के अनुसार उनके टीवी पर चैनल का सब्सक्रिप्शन रखना चाहिए यानि बच्चे छोटे हैं तो केवल कार्टून नेटवर्क तक ही उनकी पहुंच होनी चाहिए।
16-उनके कमरे में वाॅल क्लाॅक भी उत्तर दिशा North की ओर लगानी चाहिए, नहीं तो स्टडी टेबल पर ही वाॅच रखी जा सकती है।
17-बच्चों के स्टडी रूम की उत्तर दिशा North खाली रखनी चाहिए, उस पर कोई सामान, सूटकेश आदि जबरन नहीं रखना चाहिए।
18-बच्चे अधिकतर अपने लेपटाॅप, टीवी, फोन आदि बिना बन्द किये सो जाते हैं, अतः ध्यान रखें कि बच्चों के सोेने के बाद उनके सभी इलेक्ट्रानिक गैजेटस आप स्वयं उनके रूम में जाकर स्विच आफ कर दें।
19-बच्चों के बैडरूम के सिरहाने Head पर चार्जिंग पाइंट बिल्कुल ना दें, उसे बच्चों की स्टडी टेबल के ऊपर दें, क्योंकि बच्चे लापरवाही वश फोन आदि को चार्जिग पाइंट पर लगाकर ही फोन या कोई इलैक्ट्रिक गैजेट्स देखते-देखते सो जाते हैं। जो उनके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।
20-समय-समय पर बच्चों की अनुपस्थिती में उनके बैडरूम का निरीक्षण करते रहना चाहिए, कहीं गलत संगति में आपके बच्चे कुछ गलत खा पी तो नहीं रहे हैं। साथ ही उनके फोन व लैपटाॅप की हिस्ट्री भी समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए।
पाठकों को इस संबंध में कोई और जिज्ञासा हो तो वास्तु के मेरे और आलेख पढ़े, मुझे कमैंटस करें या फिर मुझे मेल कर सकते हैं।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलाॅजर 8791820546 Whats-app
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!