वास्तु शास्त्र घर में रहने वाले हर व्यक्ति को प्रभावित करता है, चाहे वो घर का किरायेदार हो या फिर उस घर का नौकर ही क्यों ना हो। वास्तु के पंच तत्वों (अग्नि, पृथ्वी, वायु, जल, आकाश) घर में रहने वाले प्रत्येक प्राणी को प्रभावित करते हैं। वास्तु के अच्छे परिणाम उसमें सकारात्मकता का विकास करते हैं और मालिक के प्रति उसे उदार व वफादार बनाते हैं। वहीं वास्तु के नकारात्मक प्रभाव उसे लोभी, चोर, हिंसक व आक्रामक तक बना सकते हैं।
नौकर का कमरा किस दिशा में लगाना चाहिए? Servant Room as per Vastu
नौकर का कमरा या सर्वेंट रूम सबसे अच्छा उत्तर या उत्तर पश्चिम कोना नैरूत रहता है। इससे वह मालिक के प्रति वफादार व विश्वासपात्र बनता है। यदि उसे इस दिशा में नहीं रखा जाये तो वह हिंसक व गर्म स्वभाव का हो सकता है।
आइये अब जानते हैं कि किस दिशा में नौकर के रहने से उस पर क्या प्रभाव डालते हैं।
1-यदि हमारे घर की पूर्व व उत्तर दिशा में ज्यादा भार वाला सामान रखा हुआ है तो यह स्थिति नौकर को भी प्रभावित करेगी। इससे उसमें लालच व लोभ जाग्रत हो सकता है।
2-उपरोक्त दिशाओं में कम भार वाला सामान रखने से व इन दिशाओं को स्वच्छ रखने से नौकर मन से काम करता है और खुश रहता है।
3-दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में नौकर का कमरा नहीं होना चाहिए, यह दिशा उन्हें उत्तेजित कर सकती है, और वो गलत काम जैसे चोरी आदि करने लगते हैं।
4-यदि इस दक्षिण-पश्चिम दिशा में गैराज है तो वहां गैराज में भी नौकर को नहीं रखना चाहिए उसके भी उपरोक्त परिणाम हो सकते हैं।
5-यदि आपने गैराज के ऊपर नौकर का कमरा नियत किया है तो वह भी गलत है उसके अंदर लोभ, हिंसा, चोरी आदि की प्रवृति घर कर सकती है।
6-यदि घर का उत्तरी कोना कटा हुआ है तो यह घर में धन के आवागमन में तो बाधा उत्पन्न करेगा ही साथ ही उसका प्रभाव नौकर पर भी पड़ेगा, इससे उसका मन डांवाडोल रहेगा और चोरी आदि की प्रवृति की ओर अग्रसर हो सकता है।
7-उत्तर-पश्चिम दिशा में आग से संबंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए, ये चीजे घर के मुखिया के साथ नौकर के दिमाग को भी गर्म करेंगी उनमें लड़ने झगड़ने की प्रवृति जाग्रत होगी।
8-घर के लेन्टर को नीचा रखने से घर में वायु का आवागमन ठीक से नहीं हो पाता, इससे भी घरेलू नौकर हिंसक हो सकता है।
9-घर के पूरब-दक्षिण हिस्से में भी नौकर का कमरा नहीं रखना चाहिए। इससे उसका व्यवहार घर की स्त्रियों पर भारी हो सकता हैं। घर के स्त्रियों को नौकर के कारण मानसिक व शारीरिक कष्ट उठाना पड सकता है।
10-घर के ईशान यानि नार्थ-ईस्ट हिस्से में नौकर का कमरा रखने से वह मालिक व घर के बच्चों पर भारी रहता है अर्थात नौकर के कारण मालिक व बच्चों को हानि या चोट उठानी पड़ सकती है।
तो साथियों आपको ये आलेख कैसा लगा, कमैंटस करके बताना न भूले, और यदि कोई सलाह लेनी हो तो आप कमैंटस कर सकते हैं, और यदि आप नित्य नये आलेख प्राप्त करना चाहते हैं तो मुझे मेल करें। अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए नमस्कार जयहिन्द।
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, वास्तुविद्, एस्ट्रोलाॅजर 6396661036
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!