कहा गया है "कर्ज और मर्ज को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए", ये दोनों कब बढ़ जाये इसका पता हीं नहीं चलता। अतः यदि किसी से कर्ज लिया जाये तो उतना ही लिया जाये कि जितना वापस किया जा सके, और उसे धीरे-धीरे चुकाने का प्रयास करते रहना चाहिए। कभी-कभी कर्ज इतना बढ़ जाता है कि उसे चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है, उसे चुकाने के ईमानदारी से प्रयास तो करते रहना ही चाहिए, साथ ही मैं आपको ऐसे टोटके या उपाय बता रहा हूं जो आपके कर्ज चुकाने में आपकी सहायता करेंगे।
कर्ज मुक्ति के सरल और प्रभावशाली उपाय!-
1-यदि आपको कभी कर्ज लेना पड़े तो हमेशा ध्यान रखें कि कर्ज कभी भी मंगलवार के दिन न लें, इस दिन लिया गया कर्ज बहुत मुश्किल से उतरता है या फिर उतरता हीं नहीं है, इस दिन जो भी कर्ज लिये जाते हैं उनमें से 90 प्रतिशत हमारे लिये मर्ज या रोग बन जाते हैं। क्यों बन जाते हैं यह ज्योतिष का प्रश्न है मैं इसकी ज्यादा गहराई में नहीं जाउंगा। बस इतना ध्यान रखें कर्ज कभी भी मंगलवार के दिन न लें, कर्ज हमेशा केवल शनिवार के दिन ही लेना चाहिए।
2-सफाई करना अच्छी बात है लेकिन कभी अपने घर या दुकान में शाम के समय झाडू नहीं लगानी चाहिए, यदि आप ऐसा करते हैं तो आप की धन-सम्पत्ति घटने लगती हैं और आप कर्जदार होते चले जाते हैं।
3-शास्त्रों में वर्णित है कि शाम के समय सोने से गरीबी बढ़ती है और कर्जा लेने की नौबत आ जाती है, अतः शाम के समय बीमारी आदि की दशा को छोड़कर कभी सोना नहीं चाहिए।
4-बताया जाता है कि शाम के समय तुलसा जी के पत्तों को तोड़ने से दरिद्रता आती है, अतः यदि आप पूजा या चाय इत्यादि में डालने के लिए अपने घर या बाहर की किसी तुलसा जी को शाम के समय पत्ते तोड़़ते हैं तो आज से ही बन्द कर दीजिए। क्योंकि तुलसा जी को लक्ष्मी जी का भी प्रतीक माना जाता है।
5-शाम के समय किसी से पैसे ना तो उधार लेने चाहिए और ना किसी को पैसे उधार देने चाहिए। इससे आप पर कर्जा बढ़ता है और पैसे का प्रवाह घर से बाहर की ओर होता जाता है।
6-अपने घर में गंदगी नहीं रखनी चाहिए, घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए, दीवार के कोनों में अक्सर गन्दगी हो जाती है, उसे भी साफ करते रहना चाहिए।
7-शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के मन्दिर में झाड़ू दान देने से भी कर्ज से मुक्ति के रास्ते खुलते हैं, साथ ही पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने की संभावना बढ़ती है।
8-मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी कर्ज में लाभ मिलता है।
9-चीटियों को चीनी मिलाकर आटा डालना चाहिए, जहां भी आपको चीटी या चीटों के बिल मिले वहीं पर ये मिश्रण डाल दें। कर्ज से राहत मिलने का एक सटीक प्रयोग है।
10-शुक्रवार को सवा पाव मूंग की दाल में गुड़ व घी मिलाकर गाय को खिलाने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।
11-शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दिन छिपने के समय दीपक जलायें, और पीपल के हाथ जोड़ते हुए अपने मन ही मन अपनी समस्या बता दें, पांच-छः शनिवार बीतते ही तुम्हे इसका प्रभाव दिखायी देना प्रारम्भ हो जायेगा। जरूर आजमायें। परन्तु दीपक जलाने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।
12-कर्ज मुक्ति के लिए हनुमान जी उपासना सबसे अच्छी बतायी गयी है, हनुमान मन्दिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने मन की बात हनुमान जी के सामने रख दें। जल्दी लाभ मिलता है।
नोट-उपरोक्त उपायों में से दो या तीन उपाय एक साथ किये जाने चाहिए, उन्हें 40 दिनों तक लगातार किया जाना चाहिए, यदि बीच में कोई दिन छूट जाये यानि नागा हो जाये तो पुनः 40 दिन उपाय किये जाने चाहिए। प्रति सप्ताह किये जाने वाले उपाय कम से कम ग्यारह सप्ताह किये जाने चाहिए, यदि कोई सप्ताह छूट जाये तो पुनः ग्यारह सप्ताह किये जाने चाहिए।
अगले आलेख तक के लिए मुझे आज्ञा दीजिए, नमस्कार! जय हिन्द!
प्रस्तुति: संजय कुमार गर्ग, एस्ट्रोलाॅजर, वास्तुविद् 8791820546 Whatsapp
Image from Pixabay
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!