शरीर से मस्से-तिल हटाने का सरल उपाय

https://jyotesh.blogspot.com/2021/01/masse-ka-desi-ilaj.html
शरीर से मस्से-तिल हटाने का सरल उपाय
आजकल काफी लोग त्वचा की बीमारियों से ग्रसित हैं। इसका एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि आजकल हमारे खानपान में काफी बदलाव आ गया है, नयी पीढ़ी फास्ट फूड की तरफ काफी आकर्षित है, इसके कारण न केवल हमारे स्वास्थ्य संबंधी बल्कि स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। स्किन संबधी एक समस्या आजकल तेजी से बढ़ रही है वह है शरीर पर मस्से warts की समस्या। वैसे तो मस्से warts हमारी त्वचा पर एक उपज की तरह होते हैं, और क्यूरेबल माने जाते हैं, यानि कि मस्से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से युक्त नहीं होते। क्योंकि ये स्किन की सुन्दरता को कम करते हैं इसलिए हम इन्हें पसंद नहीं करते।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मस्से ‘ह्युमन पैपिल्लोमा वाइरस’ के कारण विकसित होते हैं।  शरीर पर जो वेदना रहित, सख्त, उड़द के समान, काली भूरी और उठी हुई फुंसी होती है, उसे संस्कृत में ‘माष’ और आम भाषा में मस्सा कहते है। वैसे तो मस्से अपने आप विकसित होकर अपने आप ही गायब भी हो जाते हैं, पर इनमे से कई मस्से बड़ी तेजी से फैलते हैं, और काफी समय तक बने रहते हैं, इसलिए इनका इलाज कराना जरूरी हो जाता है।

प्रस्तुत है मस्से को समाप्त करने की कुछ घरेलू या देसी टिप्स-

1-बरगद के पत्तों का रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत ही प्रभावशाली होता है। इसका प्रयोग मस्सों पर करने से त्वचा सौम्य हो जाती है और मस्से warts अपने आप गिर जाते हैं।

2-दूसरा उपाय है कि आपको किसी पान वाले की दुकान से एक पान का पत्ता और थोड़ा सा चूना लेना होगा। अब आप पान के पत्ते की नोक पर चूना लेकर अपने तिल या मस्से वाली जगह पर लगाएं। और इसे जब तक लगा रहने दें, जब तक चूना सूख न जाए। सूखने के पश्चात उस स्थान को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे और त्वचा से तिल या मस्सा पूरी तरह से गायब हो है, और सबसे बढ़िया बात ये है कि चेहरे से मस्सा या तिल हटने के बाद बिल्कुल निशान नहीं छोड़ता है। परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चूना आपको केवल पान पर लगाने वाला हीे किसी पान की दुकान से ही लेना है कहीं ओर से चूना नहीं लेना है।

3-कच्चे आलू का एक टुकड़ा (स्लाइस) नियमित रूप से दस मिनट तक मस्से warts पर लगाकर रखने से मस्सों से छुटकारा मिल जायेगा। यह एक आसान उपाय है परन्तु थोड़ा सा समय लेता है।

4-केले के छिलके का छोटा सा हिस्सा काटकर उसे अंदर की तरफ से मस्से पर रखकर उसे एक पट्टी से बांध लें। ऐसा दिन में दो बार करें और लगातार करते रहें जब तक कि मस्से warts पूरी तरह समाप्त ना हो जाये। ये भी मस्सों से छुटकारा पाने की एक आसान विधि है।

5-आप अरंडी के तेल से भी अपने मस्सों का इलाज कर सकते हैं, अरंडी के तेल को नियमित रूप से मस्सों पर लगायें। इससे मस्से नरम-मुलायम पड़ जायेंगे, और धीरे धीरे शरीर या चेहरे से गायब हो जायेंगे। यदि आप चाहे तो अरंडी के तेल के बदले कपूर के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे भी मस्सों warts में लाभ मिलता है।

6-आप लहसून से भी मस्सों का इलाज कर सकते हैं, लहसून के एक टुकड़े को पीस लें, लेकिन ज्यादा महीन नहीं होना चाहिए और इस पीसे हुए लहसून को मस्से पर रखकर पट्टी से बांध लें। इससे भी मस्सों warts के उपचार में मदद मिलती है।

7-मौसमी के रस से भी आप ये प्रयोग कर सकते हैं, एक बूँद ताजे  मौसमी का रस मस्से पर लगा दें, और इसे भी पट्टी से बांध लें। ऐसा दिन में लगभग 3 से 4 बार करें। इस विधि से भी मस्से समाप्त हो जाते हैं।

8-बंगला, मलबारी, कपूरी, या नागरबेल के पत्ते से भी आप मस्सों का इलाज कर सकते हैं, इनमें से किसी भी पत्ते के डंठल का रस मस्से  पर लगाने से मस्से झड़ जाते हैं। 

9-पपीता के क्षीर को मस्सों पर लगाने से भी मस्सों के समाप्त होने में मदद मिलती है।

10-मस्सों पर नियमित रूप से प्याज रगड़ने से भी मस्से समाप्त हो जाते हैं।

11-मस्से हटाने का टोटका-यदि आप टोटकों पर विश्वास करते हों तो यह टोटका आपके काम का हो सकता है, आपके शरीर में जितने भी मस्से हो उतनी ही काली मिर्च लेकर शनिवार के दिन उन्हें अपने एक-एक मस्से से छुआयें यानि टच करें, फिर रविवार को सबेरे ही उन्हें कपडे में बांध कर किसी रास्ते में फेंक आयें, इस टोटके से भी मस्से नष्ट हो जाते है।

12-वैसे यदि आप कोई दवाई मस्सों पर लगाना नहीं चाहते तो आप एक चम्मच कोथमीर के रस में एक चुटकी हल्दी डालकर सेवन करने से भी मस्सों warts में राहत मिलती है। परन्तु इसके लिए किसी वैद्य या देसी दवाओं के जानकार से सलाह ले लेनी चाहिए।

तो साथियों! आपको ये लेख कैसा लगा कमैण्ट करके जरूर बतायें, और मेरे ब्लाॅग को शेयर करना बिल्कुल न भूलें । धन्यवाद।          प्रस्तुति-संजय कुमार गर्ग

2 टिप्‍पणियां :

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुमूल्य है!